Uttarakhand : कुछ दिन पहले शासन ने राज्य सिविल सेवा के 14 तहसीलदारों की डीपीसी के उपरांत डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रमोशन किया था। अब सभी 14 तहसीलदारों को एसडीएम पद मिल गया है। 14 अधिकारियों की सूची में पति-पत्नी भी शामिल हैं, जिनकी चर्चा हो रही है। पिथौरागढ़ के विपिन पंत और पूनम पंत अब तहसीलदार से एसडीएम बन गए हैं। उन्हें पूरा पिथौरागढ़ बधाई दे रहा है और दोनों का परिश्रम उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक संदेश है। पंत दंपत्ति समाजिक जिम्मेदारियों को पद से ऊपर रखते आए हैं। Uttarakhand : NEWS : Labor Pain के बीच महिला ने कराया मेकअप, चौंकाने वाली है वजह | Nation One गांव में होने वाले कार्यक्रमों में दोनों अधिकारी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। विपिन पंत अपनी माता और बच्चों के साथ काशीपुर में रहते हैं। विपिन पंत अभी रामनगर में तहसीलदार तो वहीं पूनम पंत जसपुर में तहसीलदार हैं। तहसील से 20 किलोमीटर दूर बरसायत गांव के विपिन चंद्र पंत और पूनम पंत को बधाई मिलने का सिलसिला जारी है। विपिन पंत के पिता स्वर्गीय हीरा बल्लभ पंत खंड विकास अधिकारी विण से सेवानिवृत्त हुए हैं। विपिन पंत स्कूल के दिनों से ही एक मेधावी छात्र रहे थे। विपिन पंत ने हाईस्कूल विवेकानंद विद्या मंदिर पिथौरागढ़ और इंटर देब सिंह इंटर कालेज पिथौरागढ़ से किया है। वर्ष 2014 में उनकी तहसीलदार पद पर नियुक्ति हुई थी। पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील स्थित बरसायत गांव के दंपति की चर्चा पूरे उत्तराखंड में हो रही है। Also Read : Uttarakhand : CM धामी ने आपदा कन्ट्रोल रूम का किया औचक निरीक्षण, प्रदेश में बारिश की स्थिति का लिया जायजा | Nation One

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें