बुधवार को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं को लेकर उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता परिषद निदेशक आरके कुंवर ने की. बैठक में आरके कुंवर ने बताया कि साल 2023 में संपन्न होने वाली बोर्ड परिक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी में आयोजित कराई जाएगी. वहीं लिखित परिक्षाएं मार्च व अप्रैल माह में कराई जाएंगी.

16111 विद्यार्थी बढ़े

बैठक में आरके कुंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल विद्यार्थियों की संख्या वृद्धि हुई है, जो की खुशी की बात है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष 16,111 विद्यार्थी बढ़े हैं. साथ ही इस बात की जानकारी भी दी कि इन परीक्षाओं को लेकर पूरे प्रदेश में 1333 परीक्षा क्रेंद बनाए गए हैं. परीक्षाओं में नकल पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ेः

#FIFAworldcup2022: क्या जाकिर नाइक बनेगा भारत में FIFA world Cup के Boycott का कारण?

इतने परीक्षार्थी लेंगे भाग

निदेशक आरे कुंवर ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में 2 लाख 59 हजार 340 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इसमें हाई स्कूल के 1 लाख 32 हजार 104 और इंटरमीडिएट के 1 लाख 27 हजार 236 परीक्षार्थी शामिल होंगे.