Almora: उत्तराखंड(UttaraKhand) में लगातार हो रहे हादसों को रोकने में प्रशासन पूरी तरह विफल हो रहा है. ताजा मामला अल्मोड़ा(Almora) का है, जहां बारातियों की कार खाई(Car accident) में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग बारात से लौट रहे थे.
घटना अल्मोड़ा के भैंसियाछाना विकासखंड़ की है. हादसे में मरने वालों में दो पुरुष और दो महिला है. पुलिस ने बताया कि बाग्रेश्वर के काफलिगैर क्षेत्र के मटेला से बारात कल पिथौरागढ़ के बेरीनाग गई थी. शनिवार सुबह वापसी के दौरान ऑल्टो कार काफलीगैर रोड़ पर नौगांव-बखरिया के बीच बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी.
यह भी पढ़ेः
पति से अलग लिव इन में रह रही युवती को प्रेमी ने किया आग के हवाले
ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर राहत व बचाव अभियान चलाया. इस हादसे में दो महिला समेत कुल 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य गंभीर घायल बताए जा रहे है. तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि प्रशासन टीम के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने रेस्क्यू शुरू कर दिया था. घायलों को उपचार के लिए काफलीगैर अस्पताल ले जाया गया. तहसीलदार ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है.