Uttarakhand के उधमसिंह नगर से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां खटीमा में एक कार बेकाबू होकर शारदा नदी में जा गिरी। हादसे में कार सवार सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खटीमा के लोहियाहेड पावर हाऊस में कार्यरत द्रौपदी गत दिवस बृहस्पतिवार को अपने मायके चकरपुर से लौट रही थी। इसी दौरान उनकी कार खटीमा के पास अनियंत्रित होकर शारदा नदी में जा गिरी। कार में चालक के अलावा उसकी अपनी बेटी और भाई के दो बच्चे सवार थे।

Uttarakhand : मौके पर पहुंची पुलिस

इस हादसे में द्रौपदी, उसके भाई कार चालक मोहन सिंह धामी उम्र 40 साल निवासी नगला तराई, महिला की 03 साल की बेटी ज्योति, भतीजी दीपिका उम्र 7 साल और भतीजा सोनू उम्र 12 साल की मौके पर ही मौत हो गई। इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से कार निकाल कर शवों को निकाला बाहर। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय में रखा गया है।

Read : Uttarakhand : आमजन पर महंगाई का झटका, दूध और दुग्ध उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी