हरिद्वार: जनपद की आशा कार्यकत्रियों के द्वारा चिकित्सालयों में लायी गयी उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच कराई गई. ये मुफ्त जांच प्रधनमंत्री सुरक्षित मातृत्व आशवासन (PMSMA) कार्यक्रम के अन्तर्गत की गई.
इस कार्यक्रम के तहत जांच के साथ-साथ refreshment भी वितरण किया गया. बताते चले कि स्वाथ्य विभाग की ओर से समस्त राजकीय चिकित्सालयों में गंभवती महिलाओं को माह की 9 तरिख या प्रत्येक सोमवार (प्रसव पूर्व दिवस) को उच्च जोखिम वाली ग्रभवती महिलाओं के लिये विशेषता ANC day मनाया जाता है, जिसमें उन्हें प्रेगनेंसी के दौरान बरतने वाली सावधानियों के बारे में बताया जाता है. साथ ही उनकी मुफ्त जांच भी कराई जाती है.
shankhnaad india