NEWS : यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश भर में मौजूद अलग- अलग राज्यों के 20 विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है। यूजीसी ने इन फर्जी विश्वविद्यालयों का लिस्ट भी जारी किया है। यूजीसी ने कहा कि फर्जी घोषित विश्वविद्यालयों को डिग्री की मान्यता नहीं होगी।

NEWS : दिल्ली और यूपी में सबसे ज्यादा फर्जी विश्वविद्यालय

यूजीसी की ओर से जारी फर्जी विश्वविद्यालयों की लिस्ट में सबसे ज्यादा यानी आठ विश्वविद्यालय दिल्ली के हैं और उत्तर प्रदेश में फर्जी विश्वविद्यालयों की संख्या 4 है। इसके अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल में भी फर्जी विश्वविद्यालय हैं। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित करते हुए कहा कि कई संस्थान UGC अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत डिग्री दे रहे हैं। ऐसे विश्वविद्यालयों की ओर से दी गई डिग्री की न तो मान्यता होगी और न ही उच्च शिक्षा और रोजगार प्रयोजन के लिए मान्य होगी। UGC के सचिव मनीष जोशी ने कहा कि फर्जी घोषित किए गए विश्वविद्यालयों को डिग्री प्रदान करने का अधिकार नहीं है।

NEWS : Delhi फर्जी घोषित विश्वविद्यालय

1. अखिल भारतीय सार्वजनिक और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान 2. विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉई मेंट 3. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय 4. व्यावसायिक विश्वविद्यालय 5. संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय 6. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज 7. भारतीय विज्ञान एवं इंजीनियरिंग संस्थान 8. एडीआर- सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी

NEWS : UP के फर्जी घोषित विश्वविद्यालय

1. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी 2. नेताजी सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय (ओपन यूनिवर्सिटी) 3. गांधी हिंदी विद्यापीठ 4. भारतीय शिक्षा परिषद

NEWS : आंध्र प्रदेश में फर्जी विश्वविद्यालय

1. बाइबिल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया 2. क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र– राजा अरबी विश्वविद्यालय, नागपुर पुडुचेरी – श्री बोधि उच्च शिक्षा अकादमी, थिलास्पेट केरल – सेंट जॉन्स यूनिवर्सिटी, किशनट्टम कर्नाटक– बदगानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी Also Read : NEWS : आसमान छूने लगी टमाटर की कीमतें, रेट पहुंचा 250 के पार

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें