NEWS : उत्तराखंड के पहाड़ों में भले ही मॉनसून की विदाई हो गई हो, लेकिन आसमानी आफत अभी भी लोगों की जान ले रही है। ताजा घटना उत्तराखंड के चमोली जिले के विकासखंड नंदनगर घाट की है। यहां पर सरपाणी गांव में बिजली गिरने से मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि चमोली में हल्की-फुल्की बारिश हो रही थी। इसी दौरान अचानक गांव में तेज आवाज के साथ बिजली के गड़गड़ाने की आवाज सुनाई दी। अचानक देखा तो दरवाजे पर खड़े 31 साल के जय प्रकाश और परिवार की ही महिला हेमा देवी वज्रपात की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जहां बिजली गिरने की जानलेवा घटना हुई उस घर में उस वक्त 12 लोग मौजूद थे।10 लोग सुरक्षित हैं। लेकिन दो लोगों की अचानक मौत हो जाने से गांव में गमगीन माहौल हो गया है।
NEWS : एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों को रवाना
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों को रवाना किया गया है। इस बात की भी तस्दीक की जा रही है कि आसपास के गांवों में कोई और दुर्घटना तो नहीं हुई है। पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात की है। इसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी। अभी जो जानकारी है वो यही है कि दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों में एक युवक की उम्र 31 साल है। मृतक महिला की उम्र 35 साल है।
उधर चमोली जिले के ही कर्णप्रयाग में एक महिला के नदी में छलांग लगाने की सूचना है। पुलिस कंट्रोल रूम को मिली जानकारी के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है। महिला की तलाश की जा रही है. कर्णप्रयाग में बागेश्वर के पिंडारी ग्लेशियर से आने वाली पिंडर और सतोपंथ से बदरीनाथ होकर आने वाली अलकनंदा का संगम है। यहां पर दो नदियों के मिलने से जलस्तर बहुत बढ़ जाता है और नदी का बहाव भी काफी तेज है।
Also Read : UP NEWS : BJP विधायक के फ्लैट में कर्मचारी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस