रविवार की दुर्घटना नेपाल (Nepal) के इतिहास में तीसरी सबसे भीषण दुर्घटना थी। नेपाल (Nepal) में विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्‍या 72 तक पहुंच गई है। येती एयरलांइस का 72 सीटों वाला एक विमान कासकी जिले में पोखरा अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक सेती नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। आपको बता दें विमान हादसे में अबतक 68 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। जबकि 4 लोग अब भी लापता हैं। इन लापता लोगों की तलाश जारी है। रात में रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया था।

आज सुबह फिर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। रविवार को पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग के ठीक पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में 68 पैसेंजर और 4 चालक दल समेत कुल 72 लोग सवार थे, जिनमें 5 भारतीय भी शामिल थे। एटीआर-72 एक ट्विन-इंजन टर्बोप्रॉप क्षेत्रीय एयरलाइनर है जिसे फ्रांस और इटली में विमान निर्माता एटीआर द्वारा विकसित किया गया है। एटीआर फ्रांस की एयरोस्पेस कंपनी एयरोस्पाटाइल और इतालवी विमानन समूह एरीटालिया का एक संयुक्त उद्यम है। वर्तमान में, केवल बुद्ध एयर और यति एयरलाइंस नेपाल में एटीआर-72 विमान का इस्तेमाल करती हैं। नेपाल (Nepal) में एटीआर-72 विमान से संबंधित यह पहली दुर्घटना है।

मारे गए लोगों में 5 भारतीय भी शामिल

इस हादसे में 5 भारतीयों अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27) सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल की मौत हो गई। ये सभी उत्तर प्रदेश के निवासी थे। ‘माय रिपब्लिका’ वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में मारे गए लोगों के शवों की पहचान सभी शवों को इकट्ठा कर लिये जाने के बाद ही शुरू होगी।