Manipur Violence : मणिपुर से परेशान करने वाली खबरों के आने का सिलसिला जारी है। हिंसा प्रभावित मणिपुर में दो पत्रकार, दो नाबालिग और दो महिलाओं समेत कम से कम 27 गैर-आदिवासी लोग लापता हैं।
Manipur Violence : लापता लोगों में 17 साल से 47 साल के लोग शामिल
स्थानीय मीडिया के दो लापता पत्रकार- 47 वर्षीय एटम समरेंद्र सिंह और 48 वर्षीय युमखैबम किरणकुमार सिंह हैं। 27 लोगों में से कुछ मई से कुछ जून से और शेष जुलाई से लापता हैं और वे इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, टेंग्नौपाल, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, थौबल और काकचिंग जिलों के रहने वाले हैं। विभिन्न थानों में गुमशुदगी के मामले दर्ज कराए गए हैं। लापता लोगों की उम्र 17 साल से 47 साल के बीच है।
NEWS : 2 लोगों ने बनाए थे Seema Haider के फर्जी दस्तावेज, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Manipur Violence : ‘आदिवासी एकता मार्च’ के दौरान हिंसा