उधम सिंह नगर (Udhamsingh nagar) के बाजपुर (Baajpur) क्षेत्र में स्टोन केसर और स्क्रीनिंग प्लांटों में आकस्मिक छापेमारी की गई जिसमें बाजपुर क्षेत्र के 6 स्टोन क्रेशर और स्क्रीनिंग प्लांट्स की जांच की गई। बालाजी स्क्रीन प्लांट गोबरा, आशा स्टोन केसर वेदखड़ी, राघव स्क्रीनिंग प्लांट गोबरा, एलएसी स्टोन केसर गोबरा और शिवा स्टोन केसर वेदखडी के सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर पाया गया कि इन प्लांटों के द्वारा रात्रि में अवैध रूप से उप खनिज खरीदा जा रहा था।
निरीक्षण जांच के दौरान संबंधित प्लांटों की उपरोक्त कमियों को देखते हुए 3 स्टोन केसर और 2 स्क्रीनिंग प्लांटों को सीज कर उनके ई रवनना पोर्टल को तत्काल तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया ताकि उप खनिजों का क्रय विक्रय न हो सके। विभागीय स्तर से इन सभी प्लांटों के भंडारित उप खनिज की पैमाइश की जा रही है। अपर निदेशक भूतत्व खनिकर्म इकाई राजपाल लेघा ने बताया कि (Udhamsingh nagar) उधम सिंह नगर मे छापेमारी का यह सघन अभियान आज भी जारी रहेगा।