Almora: यूपी के ग्रेटर नोएडा में अल्मोड़ा की रहने वाली एक युवती लव जिहाद का शिकार हुई है. मामले के मुताबिक दादरी क्षेत्र में एक शख्स ने अपना नाम बदलकर एक युवती को अपने प्यार के जाल में फंसाया. इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बना उसका वीडियो बना लिया.

शख्स की सच्चाई सामने आने पर युवक ने युवती से वीडियो की धमकी देते हुए निकाह का दबाव बनाया, जिसकी शिकायत युवती ने दादरी थाने में दी. पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नाम बदलकर किया लव जिहाद

दादरी थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा की रहने वाली एक युवती ने थाने में शिकायत दी है, जिसमें उसने बताया कि दादरी आम का रोड निवासी हसीन सैफी ने अपना नाम बदलकर आशीष रखा औऱ फिर उसके साथ प्रेम प्रसंग का झूठा नाटक रचा.

बाद में उसने उसके साथ अवैध संबंध बनाए और अश्लील वीडियो बनाकर जबरन शादी के लिए दबाव बनाया. लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले ही युवती के सामने उसकी सच्चाई सामने आ गई और उसे पता चला कि उसका नाम आशीष नहीं हसीन सैफी है. इसके बाद उसने थाने में जाकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.

ऐसे हुई थी दोस्ती

FIR के मुताबिक युवती नोएडा स्थित एक कंपनी में नौकरी करती है. आरोपी युवक भी दूसरी कंपनी में काम करता था. आने-जाने में दोनों में दोस्ती हुई और ये दोस्ती प्यार में बदल गई. इस दौरान युवक ने युवती को दादरी स्थित एस्कोर्ट कॉलोनी में कमरा भी दिलाया. वह युवती से सोमवार को किसी अन्य स्थान पर निकाह करने वाला था.

यह भी पढ़ेंः

Ankita Murder Case: नार्को टेस्ट के लिए आरोपियों ने मांगा 10 दिन का समय

ऐसे खुली पोल

FIR के मुताबिक, रविवार को आरोपी हसीन सैफी खरीदारी करने  के लिए युवती को दादरी बाजार लेकर गया. उस दौरान आरोपी हसीन सैफी के पिता शकील को किसी व्यक्ति ने बताया कि तुम्हारा बेटा एस्कोर्ट कॉलोनी में रहता है. इसके बाद आरोपी के पिता शकील ने एस्कॉर्ट कॉलोनी में आकर हसीन के बारे में लोगों से पूछताछ की.

आस-पास के लोगों को नहीं पता था नाम

लोगों ने बताया कि यहां पर हसीन नाम का कोई युवक नहीं रहता है. लेकिन हसीन के पिता ने जो हुलिया बताया उसको देखते हुए लोगों ने बताया कि यहां हसीन नहीं लेकिन उसके जैसा दिखने वाला एक आशीष नाम का लड़का रहता है.

हसीन बाजार में किसी काम से रुक गया और जब युवती एस्कोर्ट कॉलोनी लौटी तो आसपास के लोगों ने शकील के बारे में बताया. शकील की बात सुनकर आशीष ठाकुर बने हसीन सैफी की सच्चाई सामने आई.

यह भी पढ़ेंः

मम्मियां रहें सावधान, साइबर ठग बेटा-बेटी बताकर कर रहे बैंक अकाउंट खाली