India: इंडोनेशिया के बाली में दो दिवसीय G-20 शिखर सम्मेलन बुधवार को समाप्त हो गया. इस सम्मेलन में इंडोनेशिया ने अगले एक साल के लिए भारत को G-20 की अध्यक्षता सौंप दी. इन दो दिनों में जुटे दुनियाभर के नेताओं ने विकास और शांति के एजेंडे पर चर्चा की.

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने G-20 की अध्यक्षता आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंप दी. इसकी अध्यक्षता स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस समूह की अध्यक्षता स्वीकार करना भारत के हर नागरिक के लिए गर्व की बात है. मोदी ने कहा हम G-20 के हर सदस्य देश के प्रयासों के साथ इसे वैश्विक कल्याण के लिए लाभकारी बनाएंगे.

यह भी पढ़ेंः

Uttarakhand: 3 हजार स्कूलों को बंद करने की योजना बना रही सरकार, पढ़ें पूरी खबर

प्रधानमंत्री मोदी ने G-20 सदस्य देशों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत यह जिम्मा ऐसै समय पर उठा रहा है, जब विश्व जियो पॉलिटिकल तनाव, आर्थिक मंदी, खाद्यान्नों और ऊर्जा की बढ़ रही कीमतों और कोरोना के दीर्घकालीन दुष्प्रभावों से एक साथ जूझ रहा है. ऐसे समय में विश्व G-20 की ओर आशा की नजर से देख रहा है.