मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cmdhami) द्वारा प्रदेश को नशा मुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं। हरिद्वार (Haridwar) जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा नशा मुक्त अभियान (drug free campaign) के तहत बच्चों के साथ मिलकर विशाल रैली निकाली गई और जगह-जगह रैली के माध्यम से नशे को लेकर लोगों को जागरूक (Awareness) किया गया।इसके साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है।

हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे का कहना है कि नशा मुक्त करने के लिए हमारे द्वारा संकल्प लिया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस ने हरिद्वार (Haridwar) में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cmdhami) द्वारा 2025 तक प्रदेश को नशा मुक्त करने का आव्हान किया गया है। नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई है। आने वाले समय में इसका असर भी देखने को मिलेगा।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें