हरिद्वार(Haridwar): उत्तराखंड पुलिस(UttaraKhand Police) की नजर सोशल मीडिया(Social Media) पर हमेशा बनी रहती है. इस क्रम में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ पोस्ट डालता था. फिलहाल पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

मामला बहादराबाद(Bahadarabad) थाना का जहां पुलिस ने शौकीन को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. इस व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर देसी तमंचा एक युवक के गर्दन पर लगाया हुआ है. बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूताना गांव का रहने वाला रहमान पिछले कुछ दिनों से पीतल के एक तमंचे को लेकर घूम रहा है.

फोटो किया वायरल

उसने इस तमंचे के साथ फोटो खिंचवाकर वायरल भी किया था. हाल ही में इस आरोपी ने इस तमंचे को एक युवक की गर्दन पर लगाकर फोटो खिंचाई और उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया था. पोस्ट देखने के बाद बहादराबाद थाना पुलिस इस आरोपी की तलाश में जुट गई.

यह भी पढ़ेंः

Pantnagar: छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में पंतनगर कृषि विवि के डॉक्टर पर FIR दर्ज

सोशल मीडिया पर एक्टिव है पुलिस

सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तमंचा भी बरामद कर लिया है. एसपी क्राइम रेखा यादव का कहना है पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी, जिसमें देखा गया कि कुछ लोगों द्वारा शहर में भय व्याप्त करने के लिए हत्यारों के साथ फोटो डाली जा रही है. इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है.