चकराता से विधायक प्रीतम सिंह समेत करीब 500 कांग्रेसियों के खिलाफ डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. मुकदमा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और सचिवालय कूच करने पर किया गया है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुकदमे का विरोध करते हुए कहा कि फासिस्टवादी लोगों की सरकार आती है तो वह इसी तरह के काम करते हैं.

बता दें कि 21 नवंबर को कांग्रेस ने प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सचिवालय कूच किया था. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए समूचे इंतजाम किए थे. इसके बावजूद कुछ कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर सचिवालय गेट तक पहुंचने में कामयाब हो गए. इसके बाद करीब 500 कांग्रेसियों पर केस दर्ज किया गया. इस सचिवालय कूच में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन चंद्र कापड़ी, हरक सिंह रावत समेत कई बड़े नेता शामिल रहे.

यह भी पढ़ेंः

देहरादून में कई ठिकानों पर IT की रेड़, उड़ी उद्योगपतियों की नींद

क्या गलत किया

कांग्रेसियों के खिलाफ दर्ज मुकदमें पर प्रतिक्रिया देते हुए करन माहरा का कहना है कि कांग्रेसियों ने आखिर क्या गलत किया. जब अंकिता भंडारी हत्याकांड के सबूत मिटाए जा रहे हों, केदार भंडारी का अभी तक शव ही मिल पाया. जिस प्रदेश में UKSSSC पेपर और विधानसभा भर्ती घोटाला हुआ हो, ऐसे में कांग्रेस के कार्यकर्ता जांच की मांग करके क्या गलत कर रहे है.

यह भी पढ़ेंः

घर-घर जाकर खोजे जायेगें टी0बी0 रोगी, पहले चरण में राज्य के 6 जनपदों में अभियान शुरु…

मुख्यमंत्री करे कार्रवाई

उन्होंने कहा कि ऐसे में तो मुख्यमंत्री को उन्हें आमंत्रित करते हुए कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देना था. लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस जनों ने मजबूरन सचिवालय तक पहुंचने की कोशिश की. मगर सरकार ने उन पर मुकदमे लगा दिए. सरकार ऐसा करके कांग्रेस और उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं तोड़ सकती है.