uttarakhand news, kawad yatra

देहरादून : 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा का आगाज हो चुका है. बीते दिन 2 लाख कांवड़िए जल लेने आए और शिव को अभिषेक भी किया। वहीं कांवड़ यात्रा को देखते हुए देहरादून ने नया रुट प्लान जारी किया है. इसके तहत कई रुट डायवर्ट किए गए हैं और कांवड़िए मसूरी नहीं जा पाएंगे.

बड़ी संख्या में पंजाब, हरियाणा व हिमाचल प्रदेश से कांवड़ यात्री देहरादून से हरिद्वार के लिए निकलते हैं। वहीं कांवड़िए देहरादून स्थित टपकेश्वर मंदिर व राजपुर रोड स्थित शिव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में यातायात पुलिस ने इन कांवड़ियों के लिए रूट प्लान जारी किया है।

इसके अलावा यातायात पुलिस की ओर से रिस्पना पुल, शिमला बाइपास चौक, बल्लूपुर चौक, मसूरी डायवर्जन से शहर की ओर कांवड़ियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया है। इसी के साथ मसूरी क्षेत्र में कांवड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

यातायात प्लान:

पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश से हरिद्वार व ऋषिकेश जाने वाले कांवड़ी धर्मावाला, नयागांव, शिमला बाइपास रोड, आइएसबीटी, कारगी चौक, रिस्पना, जोगीवाला, भानियावाला से ऋषिकेश व हरिद्वार जाएंगे।

हरिद्वार व ऋषिकेश से सहारनपुर हिमाचल, हरियाणा, पंजाब वाया शिमला बाई पास जाने वाले कांवड़ी जोगीवाला, रिस्पनापुल, कारगी चौक, आईएसबीटी, आशारोड़ी, शिमला बाइपास रोड से नयागांव और धर्मावाला से अपने गंतव्य के लिए निकलेंगे।

हरिद्वार व ऋषिकेश से टपकेश्वर मंदिर जाने वाले कांवड़ी भानियावाला, जोगीवाला, रिस्पना, कारगी चौक, आईएसबीटी, कमला पैलेस, बल्लूपुर से टपकेश्वर मंदिर पहुंचेंगे।

हरिद्वार व ऋषिकेश से शिव मंदिर कुठाल गेट जाने वाले कांवड़ी जोगीवाला से 6 नंबर पुलिया, सहस्त्रधारा क्रासिंग, किरशाली चौक, साईं मंदिर और कुठाल गेट से शिव मंदिर पहुंचेंगे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें