मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cmdhami) ने हरिद्वार (Haridwar) रोड स्थित एक स्थानीय होटल में आयोजित उत्तराखण्ड महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम (Uttarakhand women’s under 19 cricket team) के सम्मान समारोह में उत्तराखण्ड महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम के सदस्यों को सम्मानित किया। उन्होंने उत्तराखण्ड (Uttarakhand) की अंडर 19 महिला टीम को बीसीसीआई की चैंपियनशिप जीतने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों को मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करने वाली क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड (Uttarakhand) को भी बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था जब हमारे प्रदेश के योग्य खिलाड़ियों को क्रिकेट एसोसिएशन न होने के कारण या ता अवसर नहीं मिल पाता था, या उन्हें अन्य राज्यों को ओर से खेलना पड़ता था।

परंतु वर्ष 2019 में राज्य में क्रिकेट एसोसिएशन (Cricket Association) के गठन के बाद से राज्य में क्रिकेट (Cricket) और खिलाड़ियों के विकास में सहायता मिली है। प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को आर्थिक समृद्धि प्रदान करने के लिए सरकारी नौकरियों में खेल कोटे को पुनः लागू करने का निर्णय लिया है। राज्य के युवा (Youth) खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए भी हमारी सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। एसोसिएशन के खिलाड़ियों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम की ओर से खेला जाना, हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्रिकेट (Cricket) के साथ ही अन्य खेलों के विकास, खिलाड़ियों की सुविधा के लिये जो भी हितकर होगा वह किया जायेगा।