Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी देश भर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का संचालन कर रहे है. इस दौरान मध्य प्रदेश के खरगोन से एक बड़ा विवाद सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आरोप लगाया है कि इस यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे है. मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने एक वीडियो ट्वीट कर राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर ये आरोप लगाया है.

वीडी शर्मा का ट्वीट

वीडी शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘राहुल गांधी की खरगोन पहुंची भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाना कांग्रेस की देश तोड़ने की मानसिकता को उजागर कर रहा है, इसके लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए।’

मध्‍य प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर (Lokendra Parasar)  ने भी ये वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि, खरगोन में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पाकिस्‍तान जिंदाबाद के नारे लगाये गए हैं. कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल के जरिये इसे ट्वीट किया गया था और बाद में हटा दिया गया, लेकिन सच तो सामने आ ही चुका है कि कांग्रेस के दिल में क्‍या है.

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

वहीं कांग्रेस मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘भाजपा के डर्टी ट्रिक्स (Dirty Tricks) द्वारा संपादित एक वीडियो बेहद सफल #BharatJodoYatra को बदनाम करने के लिए प्रसारित किया जा रहा है। हम तत्काल इस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः

कांग्रेस सेवादल की अध्यक्ष बनी हेमा पुरोहित, गिनाईं प्राथमिकताएं

BJP के आरोपों का खंडन

भाजपा के आरोपों का खंडन करते हुए मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा (KK Mishra) ने कहा, ”हमने यात्रा के दौरान ऐसा कोई नारा नहीं सुना। ” हजारों लोगों को राहुल गांधी के समर्थन में सामने आते देख भाजपा हैरान है. इसके उलट केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि इस साजिश के लिए संघ और भाजपा की विचारधारा वाले किसी शख्स को रैली में भेजा गया होगा.

केके मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत तोड़ो के जनक कुत्सित भाजपा की विचारधारा राहुल गांधी के दौरे से घबरा गयी है. लोकेंद्र पाराशर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की घटिया रणनीति हमारे अटल उद्देश्यों को हिला नहीं पाएगी.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें