uttarakhand news, Agnipath yojna,agniveer

देहरादून: केन्द्र सरकार की अग्निपथ याेजना की घोषणा के बाद कई राज्यों में भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसका शुरुआत में खूब विरोध हुआ.युवा सड़क पर उतरे और कई वाहनों को फूंका गया और आगजनी की गई लेकिन अब युवा भर्ती में जुट गए हैं.

आइये आपको बताते हैं इसके लाभ

आपको बता दें कि इस योजना के तहत युवाओं को चार साल भारतीय सेना. नेवी और एयरफोर्स में देश सेवा करने का मौका मिलेगा.उत्तराखंड के रानीखेत में भी अगस्त में अग्निवीरों की भर्ती होने वाली है। इसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

वहीं चार साल की सेवा के बाद 75 फीसदी सैनिकों को घर भेज दिया जाएगा। शेष 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा। एयरफोर्स में अग्निवीरवायु की 3500 भर्तियां होनी हैं।अग्निवीर का चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस रहेगा। अग्निवीर ग्रेच्युटी के हकदार नहीं होंगे। सेवा के दौरान अग्निवीर सेना के अस्पतालों और सीएसडी कैंटीन का भी लाभ उठा सकेंगे। अग्निवीरों को सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा सिक लीव भी मिलेगी वो भी सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर।

मिलेगी इतनी सैलरी

पहले साल 30,000/- वेतन और भत्‍ते।

दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते।

तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्ते

चौथे साल 40,000/- वेतन और भत्‍ते दिए जाएंगे।

वेतन का 30 प्रतिशत हिस्‍सा काटकर सेवा निधि में जमा किया जाएगा।