Khatima: प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी राज्य में सड़क दुर्घटना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला खटीमा का है जहां एक प्राइवेट बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 1 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए. इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भिजवाया.

आज नानकमत्ता थाना क्षेत्र में खटीमा से किच्छा जाने वाली प्राइवेट बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में करीब 6 लोग घायल हुए है और 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया.

यह भी पढ़ेंः

भारत संभालेगा G-20 की अध्यक्षता, PM बोले- हर नागरिक के लिए गर्व का पल

हायर सेंटर किया रेफर

खटीमा उप जिला चिकित्सालय में घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर बीपी सिंह ने बताया कि आज नानकमत्ता में प्राइवेट बस की दुर्घटना में 7 लोगों को उप जिला चिकित्सालय खटीमा लाया गया है. जिसमें एक व्यक्ति मृत था, छह गंभीर रूप से घायल आए है. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं घायलों को देखने के लिए एसडीएम खटीमा उप जिला चिकित्सालय पहुंचे है.