Accident : उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नही रहा है। बड़े हादसे की खबर चंपावत जिले से रही है। यहां धौन के समीप हाईवे पर रोडवेज की बस का दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कई यात्री घायल हो गए।

पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चला बस दुर्घटना में घायलों और अन्य यात्रियों को जिला मुख्यालय पहुंचाया। जिसमें कई लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। देखें घायलों की लिस्ट

Odisha Train Accident : हादसे में मरने वालों के सड़ रहे शव, पढ़ें

Accident : मातम में बदली खुशियां, बारात की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत, दो गम्भीर

Accident

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा रात करीब दस बजे टनकपुर- चम्पावत नेशनल हाईवे पर धौन के समीप हुआ है। यहां बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

बताया जा रहा है कि बस में रीठा साहिब से लौट रहे 50 से ज्यादा सिख तीर्थयात्री सवार थे। जिनमें से सात को हालत गंभीर होने के चलते एसटीएच हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया है।

वहीं 18 लोगों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। 17 यात्रियों को जिला चिकित्सालय चम्पावत में प्राथमिक उपचार के बाद रैन बसेरा चम्पावत में ठहराया गया है। 03 यात्री बस के साथ धौन में रूके हैं।

Read : Balasore Train Accident : CBI पूछताछ के बाद गायब हुआ JE